एनामूल हक़ की रिपोर्ट:
चिलचिलाती धूप और बेतहाशा गर्मी से परेशान लोग रमज़ान के महीने से पहली बारिश के इंतेज़ार में पलकें बिछाए थे। देर से ही सही ओ मूसलाधार बारिश दिखी और लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। बारिश होते ही शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होना शुरू हो जाती है बजापते इसके कि दाऊदनगर नगर पंचायत अब नगर परिषद बन गया हो।
यह दृश्य अफ़ीम कोठी के इलाक़े की है जहाँ पर पहली बारिश ने ही इस रास्ते को पानी पानी कर दिया। जानकारी के मुताबिक़ गढ़ी भर जाने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और रास्ते में जलजमाव शुरू हो गया है। हालात ऐसे हुए कि जलजमाव के कारण पानी कुछ घरों में भी घुसने के कगार पर पहुँच गया।