स्वामी विवेकानंद के पुण्यतिथि के अवसर पर वृक्षारोपण के साथ शैक्षणिक समाग्री बाँटे गये

आज दिनांक  4 जुलाई 2017 दिन मंगलवार को युवाओं के प्रेरणापुंज, कालजयी सन्यासी स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय बालूगंज (दाउदनगर) में पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच में शैक्षणिक समाग्री (जैसे- पेंसिल, रबड़, कटर, कॉपी, किताब) का वितरण किया गया। वितरण के उपरांत विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षिका कुमारी पुष्पा भारती ,रसोइया रीता देवी, वार्ड पार्षद बसन्त कुमार, कमलेश यादव, अजय कुमार पांडेय, डॉक्टर विकास मिश्रा, सन्तोष अमन, सुधीर कुमार राय, गुड्डू राय एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। बच्चों को सम्बोधित करते हुए बसन्त कुमार ने उन्हें स्वामी विवेकानंद की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी प्रधानाचार्य ने इस आयोजन के लिए मंच को बहुत सारी शुभकामनाएँ दी। श्री पांडेय ने सम्बोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं छात्र-छात्राओं को ईमानदारीपूर्वक पढ़कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया कि अभी आपको कुछ अलग करने की आवश्यकता नहीं है, आप केवल अपने माता-पिता, गुरुजन का सम्मान करते हुए निष्ठापूर्वक शिक्षा ग्रहण करें यह भी स्वामी जी के पथ पर चलने जैसा ही है।

इसके बाद वृक्ष एवं वृक्षारोपण के महत्व को भी बताया गया। सभी को वृक्षारोपण एवं वृक्ष की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। इस पुरे आयोजन का संचालन निरंजन कुमार ने किया।

विदित हो कि मंच के द्वारा विगत कई वर्षों से स्वमी विवेकानंद के बारे में प्रतियोगी परीक्षा एवं अन्य माध्यमों से विद्यार्थियों को अवगत कराया जा रहा है। मंच अभी तक हजारों घरों में स्वामी जी की तस्वीर को पहुंचा चुका है। स्वामी जी के पथ पर चलकर राष्ट्रसेवा करना ही मंच का मुख्य उद्देश्य है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.