अफ़वाह के चक्कर में जाती एक जान, वक़्त रहते पुलिस ने सम्भाला मोर्चा


संतोष अमन की रिपोर्ट:

अफ़वाह और शक के चक्कर में बड़ी बड़ी घटनाएँ हो जाती है। आज अपने शहर दाऊदनगर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। घटना वार्ड संख्या 8, मुहल्ला नलबन-तोली की है जहाँ पर एक युवक को उग्र भिंड़ ने इसलिए पिटना शुरू कर दिया क्यूँकि उसपर एक बच्चे की जान लेने का आरोप लग गया।जानकारी के मुताबिक़ एक दस वर्षीय बच्चा विकास कुमार अपने मुहल्ले में दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था कि उसी दौरान किसी ने उसकी पिटाई कर दी जिसके कारण ओ ज़ख़्मी हो गया। ज़ख़्मी विकास स्थानीय निवासी ललन यादव का पुत्र है। विकास का इलाज जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।


किसी ने उस ज़ख़्मी बालक के मौत हो जाने की अफ़वाह मुहल्ले में फैला दी। तो हुआ यूँ कि भींड़ ने अफवाह में पड़कर एक व्यक्ति पर उस बच्चे की पीटाई करने का आरोप लगाते हुए उसकी पीटाई शुरु कर दी। कथित आरोपित उसी मुहल्ले का निवासी प्रमोद यादव है जो भीड़ से बचने के लिए भूसा में जाकर छीप गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर प्रमोद यादव को भीड़ से बचाते हुए उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के मोर्चा सम्भालने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गयी। एसडीपीओ संजय कुमार ने भी दाउदनगर थाना पहुंचकर जांच पड़ताल की। छानबीन के क्रम में ही जख्मी बालक के ठीक होने और नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में इलाजरत होने की जानकारी मिली।

हिरासत में लिए गए आरोपित पर आरोप है कि उसने विकास को खेलने से मना किया और नहीं मानने पर उसकी पीटाई कर दी। उसी पिटाई के कारण बालक ज़ख़्मी हो गया। हांलाकि घटना के असली कारणों की स्पष्ट जानकारी जख्मी बालक या उसके परिजनों के बयान के बाद ही मिल पाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.