वन महोत्सव के अवसर पर विवेकानन्द चाइल्ड गाइडेन्स सेंटर चावल बाजार विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया,
प्राचार्य श्री सुबोध कुमार ने कहा की वृक्ष लगाना धर्म का काम है,वृक्षारोपण से हमारा पृथ्वी सुरक्षित रहेगा।
शिक्षक मो0 सुहैल ने बताया की वन महोत्सव एक राष्ट्रीय त्यौहार है जो 3 जुलाई से पूरी जुलाई माह तक मनाया जाता है ये परम्परा 1950 से ही चली आ रही है।
साथ ही कहा की वृक्ष लगाने से समय पर वर्षा होगी और पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा और इस से पृथ्वी का आयु बढ़ेगा।
इस अवसर पर शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह, श्री वीरेंद्र, श्रीमती कांति , श्रीमती उषा, अर्चन , पारुल रानी ईशा पंकज तथा
अन्य शिक्षक ,एवं छात्र एवं छात्राये उपस्थित रहें।
