अभावीप ओबरा इकाई द्रारा ओबरा मे नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल केे नेतृत्व मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 9जूलाई को स्थापना दिवस को लेकर चर्चा कि गई और निर्णय लिया गया कि इसे घुमधाम से बनाया जायेगा ,इस बारे मे जानकारी देते हुए नगर मंत्री ने बताया कि इस दिन ओबरा में एक प्रभातफेरी निकाली जायेगी जिसमें भिन्नभिन्न छात्र भाग लेंगे इसके अलावा इस दिन सरकारी अस्तपताल मे मरीजों केे बीच फल का वितरण किया जायेगा शुभम ने बताया कि इस दिन दलित बच्चो के बीच लेखन सामग्री का भी वितरण किया जायेगा ,इसके अलावा आगे कि रणनीति पर भी चर्चा कि गई ।
इस मौके पर सोनू कुमार सुदीप रंजन अमित अमन सुमन विक्रम पंकज मुन्ना रवि नीरज विकाश इत्यादि छात्र उपस्थित थे
