संतोष अमन की रिपोर्ट:
वृक्ष हमारे देश की धरोहर हैं, इन्हें सुरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है। उक्त बातें विवेकानंद मिशन स्कूल के निदेशक डॉ शंभुशरण सिंह ने वन महोत्सव के अवसर पर सोमवार को विवेकानंद सदभावना उद्यान में आम और अमरूद के वृक्ष लगाने के दौरान कही। श्री सिंह ने कहा कि पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्या से जूझ रहा है, इसका निदान सिर्फ वृक्षों को सुरक्षित रखना तथा पर्यावरण को सन्तुलन बनाकर रखना है। इसके लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य है। इन्होंने बच्चों को सलाह दी कि लोगों को, परिवार के सदस्यों को पेड़ पौधों के बारे में समझाएं तथा उन्हें पेड़ लगाने तथा उसे सुरक्षित रखें, तभी हमारा पर्यावरण संतुलित रह सकता है। इस मौके पर प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, शिक्षक लौकेश पांडेय, दिनकर प्रसाद शर्मा, बिमल मिश्र प्रमुख रुप से मौजूद रहे।