संतोष अमन की रिपोर्ट:-
भारतीय स्टेट बैंक के 62 वें वर्षगांठ के अवसर पर संस्कार विद्या परिसर में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्कार विद्या और विद्या निकेतन के छात्र छात्राओं के बीच अंतर्विद्यालीय क्वीज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया।संबोधित करते हुए वरीय शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में ऐसे आयोजनों से बच्चों को नयी दिशा मिलती है। एसबीआई यूथ योजना युवाओं के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है जिससे नयी पीढ़ी देश के विकास में अपना योगदान दे रही है। संस्था के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसी रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इससे पहले सीएमडी श्री गुप्ता, सीइओ आनंद प्रकाश एवं डीप्टी सीइओ विद्यासागर ने वरीय शाखा प्रबंधक के अलावे उपप्रबंधक अरविंद कुमार को बुके देकर सम्मानित किया। मंच संचालन संदीप कुमार ने किया। स्कोरर की भूमिका मुकेश गिरि ने निभायी।
