संतोष अमन की रिपोर्ट:
पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार द्वारा लिखित शिकायत के तहत नप में ख़रीदारी के समय अनियमितता का आरोप लगाया था। उसी शिकायत पर दाऊदनगर एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। एसडीओ राकेश कुमार एवं उपकोषागार पदाधिकारी रविशचंद्र प्रसाद ने दाउदनगर नप कार्यालय पहुंचकर संचिकाओं की जांच की। एसडीओ ने बताया कि क्रय के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच पूरी कर ली गई और अब उसका अध्ययन किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। बताया जाता है कि पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने सामग्रियों के क्रय में कथित अनियमितता बरते जाने समेत अन्य आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारियों से लिखित शिकायत की थी।