संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर ब्लॉक के बीडीओ अशोक प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में पंचायत सचिवों के साथ बैठक करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों का आधार नंबर इकट्ठा कर अपलोड कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह जवाबदेही आंगनबाड़ी को दी गई थी, मगर उनकी प्रगति संतोषजनक नहीं है। नये लाभुकों का खाता नंबर व आधार नंबर भी अपलोड कराएं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि अभी आयी नहीं है। आवंटित होते ही लाभुकों के बैंक खाते में चली जाएगी। बीडीओ ने पंचायतों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश पंचायत सचिवों को दिये।
इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार, पंचायत सचिव रामविनय शर्मा समेत अन्य पंचायत सचिव मौजूद थे।
