संतोष अमन की रिपोर्ट:
जन अधिकार पार्टी एवं छात्र परिषद द्वारा औरंगाबाद प्रदेश महासचिव विजय कुमार की अध्यक्षता में एक-दिवसीय धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हमारी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के पूर्व ही पार्टी नेताओं की गिरफ़्तारी सरकार की कमज़ोरी को दर्शाता है।जिले में भ्रष्ट शिक्षा व्ववस्था, कोचिंग संस्थानों का पंजिकरण का न होना, स्कूलों द्वारा मनमानी शुल्क लेकर अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का आथिर्क एवं मानसिक शोषण करना, फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर एवं गलत तरीके से चलाए जा रहें क्लिनिक, बिहार में हो रहें एक के बाद एक परीक्षाओं का पेपर का लिक होना, इण्टर एवं मैट्रिक परीक्षाओं में खराब परीक्षाफल का आना, गोह में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुन्दर यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष रामाधार को गिरफ़्तार करना; हमारी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि 72 घंटे के अन्दर नेताओं कि रिहाई नहीं कि गई तो छात्र परिषद् औरंगाबाद बडे़ पैमाने पर आन्दोलन करेगी और दाऊदनगर जेलर का पुतला दहन किया जाएगा। इस मौके पर युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार टोनी, छात्र जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव, युवा परिषद् जिलाध्यक्ष धिरेन्द्र सिंह, जाप उपाध्यक्ष बलिन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव संजय यादव,प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार गुप्ता, उपाध्यक्ष राजिव शर्मा, जिला संरक्षक शंकर कुमार, छात्र नेता पप्पू कुमार, संतोष कुमार, रामजन्म यादव, सूर्यदेव यादव, नगर अध्यक्ष भास्कर पाण्डेय आदि लोग मौजूद थें।