दाउदनगर प्रखंड के बिरई निवासी नारायण शर्मा ने अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद सिंह के साथ सात अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष वाद दायर किया है। इसमें आरोप लगाया है कि पुलिस उनके घर में जबरन दरवाजा तोड़ कर घुस गयी और अटैची उठाकर ले आयी। जिसमें कागजात व पांच हजार रूपए नगदी थे। वाद में दावा किया गया है कि इन पर कोइ मुकदमा दर्ज नहीं है और बिना वारंट व सर्च वारंट के घर में पुलिस घुसी।