प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाकुर बिगहा पहुंचकर ग्रामीणों एवं बच्चों की शिकायतें सुनी और कारवाई का आश्वासन दिया। साथ ही स्कूल का ताला बीईओ द्वारा खुलवाया गया। वार्ड सदस्य नीतू देवी एवं उनके प्रतिनिधि आशुतोष कुमार, विद्यालय की सचिव रंजू देवी, ग्रामीण सोहराई मेहता, अरविंद यादव ने बीईओ से उक्त विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की शिकायत की। बीईओ ने कारवाई का आश्वासन दिया। पूछे जाने पर बीईओ ने दुरभाष पर बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका कलावती कुमारी द्वारा कुछ विकास राशि निकाल ली गई है। जैसा कि बैंक स्टेटमेंट से भी ज्ञात होता है। करीब 94 हजार रूपया निकासी का मामला है। जिसकी रिकवरी कराने के लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है। उनके द्वारा करीब एक महीने से उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति भी नहीं बनाई गई है। अन्य तरह की शिकायतें भी मिली है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी।