भाकपा माले ने दाउदनगर पुलिस पर गिरफ्तारी के नाम पर अपने अधिकार क्षेत्र से हटकर अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजु चौधरी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भाकपा माले के प्रखंड सचिव मदन प्रजापति के नेतृत्व में पार्टी की जांच टीम ने संसा जाकर जांच की। जांच टीम में प्रभारी जिला सचिव मुनारिक राम, राजकुमार भगत, बिरजु चौधरी शामिल थे। प्रेस बयान में संसा में राम किशोर मेहता के घर में हुई पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करते हुये कहा गया है कि श्री महतो नामजद आरोपित नहीं हैं। इसके बावजूद उनके घर में पुलिस की कारर्वाई गलत तरीके से की गई। अलकारी देवी के घर में पुलिस किवाड़ तोड़कर घुसी। प्रेस बयान में युगल मेहता व परशुराम मेहता के घर में पुलिस के घुसने के तरीके को गलत बताया गया है। प्रेस बयान में कहा गया है कि यदि पुलिस अपना अमानवीय हरकत में सुधार नहीं लाती है तो भाकपा माले थाना घेराव करने के लिये बाध्य हो जाएगी।