संतोष अमन की रिपोर्ट:
जीएसटी को लेकर कई प्रतिक्रियाएँ देखने और सुनने को मिल रही है। ऐसे में युवा राजद दाऊदनगर इकाई के प्रखंड प्रवक्ता सुनील कुमार ने हमें बताया कि केंद्र सरकार को विपक्ष का साथ मिला तब जीएसटी धरातल पर उतरने को तैयार है। परंतु केंद्र सरकार द्वारा लोगों के बीच जीएसटी की जनकारियाँ अच्छे से मुहैय्या नहीं करायी जा रही है। जानकारी के अभाव में लोगों के बीच संसय की स्थिति बनी हुई है। दूसरी तरफ़ केंद्र सरकार जीएसटी को लागू करने का पूरा श्रेय ख़ुद लेने में लगी है जबकि उसमें विपक्षियों को भी क्रेडिट दिया जाना चाहिय।
सरकार को चाहिय कि लोगों तक जीएसटी की जानकारी को वृहद स्तर पर पहुँचाने का प्रयास करे ताकि लोग समझ सकें कि कौन से वस्तु पर कितना टैक्स लगेगा, कौन सी चीज़ महँगी होगी और कौन सी चीज़ सस्ती? भाजपा के नेता सिर्फ़ चौपाल लगा कर यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि इससे देश को फ़ायदा होगा। हक़ीक़त तो यह है कि चौपाल लगाने वाले अधिकतर नेता को ख़ुद जीएसटी के बारे में जानकारी नहीं है।