हाई मास्क लाइट एवं सीसीटीवी कैमरा की उठी माँग


दाऊदनगर का भखरुआँ मोड़ व्यस्त चौराहा है जो दाऊदनगर शहर को कई शहरों से जोड़ने वाली सड़कों का कनेक्टर भी है। यूँ कहें तो दाऊदनगर वासियों के लिए हृदयस्थल है जो कई मुख्य कार्यालयों के बहुत नज़दीक है। अनुमंडल कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफ़िस, अग्निशामक केंद्र, रेलवे रेज़र्वेशन काउंटर इत्यादि सहित मॉल और बड़े वयसाय का मुख्य केंद्र है भखरुआँ मोड़। इतना महत्वपूर्ण जगह होने के बावजूद रात होते ही यहाँ पर सन्नाटा पसर जाता है। सन्नाटा और घोर अंधकार होने के बावजूद भी मुसाफ़िर और क्षेत्रिय निवासी आवागमन यहीं से करते हैं कारण यह है कि शहर से बाहर जाने का सबसे महत्वपूर्ण जगह यही है। 

युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने घोर अंधकार से लड़ने के लिए प्रशाशन से हाई मास्क लाइट लगाने की माँग की है ताकि राहगिर के साथ साथ स्थानीय निवासियों को सहूलत प्रदान हो सके। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाइट के साथ साथ उन्होंने सीसीटीवी कैमरा का की माँग की है। कैमरा होने से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो पाएगा। ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले वहाँ से बाइक की चोरी जैसी घटना घट चुकी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.