एक गरीब मजदूर का बिजली बिल जब हज़ार दो हज़ार नही बल्कि लाखो में आ जाये तब आप क्या कहेंगे ?
शहर के वार्ड संख्या 9 कुर्मी टोला निवासी गोपाल भगत की परेशानी बढ़ी हुई है।इनका बिजली बिल मार्च 2016 तक जमा है।इसके बाद का बिल 4 लाख का आया और इस माह इनका बिल 6 लाख संतावन हजार एक सौ अठाईस रुपये का आया है ।बिल सुधारने के लिये 28 नवंबर 2016 को सहायक विद्युत अभियंता दाउदनगर व मुख्य अभियंता औरंगाबाद बिल में सुधार के लिए आवेदन दिया था, फिर भी इनका बिल सुधार नही हुआ।अब इन्होंने जिला पदाधिकारी को पास आवेदन देकर बिल में सुधार कराने की गुहार लगायी है। ये बीपीएल धारी है और बीमार रहते हैं । मजदूरी कर अपने एवं अपने परिवार का जीवन यापन करते है।डीएम को भेजे आवेदन में उन्होंने कहा है कि बिल ज्यादा आने से परिवार के सभी सदस्य मानसिक तनाव में हैं। यदि मानसिक तनाव से उनके परिवार को कुछ होता है तो इसका सारा जिम्मेवारी बिजली विभाग की होगी ।