भाजपा के नगर इकाई द्वारा चौपाल लगाकर जीएसटी के बारे में अवगत कराया जा रहा है।नगर भाजपा अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व व् सुनील पाठक के देखरेख में
वार्ड संख्या 14 में चौपाल लगाया गया ,उपस्थित लोगो को विस्तार से जीएसटी के बारे में बताया गया,नगर अध्यक्ष ने कहा की जीएसटी लागु होने से महंगाई पर अंकुश लगेगा,इससे केंद्र एवं राज्य की आय में बढ़ोतरी होगी,एक राष्ट्र,एक कर(टेक्स)का विचार आख़िरकार साकार होने जा रहा है।
इस मौके पर रामजी मालाकार,सूरज पांडेय,शिवसागर सिंह,भोला यादव,सुरेन्द्र प्रसाद,शिव प्रशाद गुप्ता,शिव चौधरी,संजयकुमार,अश्वनी पाठक,तपेश्वर मेहता,रंजन कुमार,आदि मौजूद थे।
