दाऊदनगर-नासरीगंज के बीच निर्मणधिन ब्रिज के रास्ते में नासरीगंज तट पर मधुमक्खियों ने आतंक फैला रखा है। ज्ञात जानकारी के मुताबिक़ कल दिनांक 28 जून को एक महिला के साथ साथ वहाँ पर चाय बेचने वाला मधुमक्खियों का शिकार बना। आज दिनांक 29 जून को भी सुबह में मधुमक्खियों ने अचानक हल्ला बोल दिया जिसकी चपेट में पुरानी शहर निवासी मँसूर आलम आ गए। उनके अलावा कई लोग किसी प्रकार अपने आप को बचाने में सफल हुए। आते जाते राहगिर एवं टेम्पो पर सवार लोग भी इस दहसत के मारे तितर-बितर होते दिखे।
पीड़ित युवक मँसूर आलम चिकित्सिय सहयता के पश्चात बेहतर महसूस कर रहे हैं। पर ना जाने कल कौन सा मँसूर उन मधुमक्खियों के दहशत का शिकार बने।