संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर प्रखंड के अंछा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाकुर बिगहा में गुरूवार को स्कूल के बच्चों ने ताला बंद कर दिया। बच्चों के समर्थन में काफी संख्या में उनके अभिभावक भी उतर आये। स्कूली बच्चों ने आरोप लगाते हुये कहा कि प्रधानाध्यापक की मनमानी के कारण उनलोगों ने स्कूल में ताला बंदी की है। सोहराई महतो, जन्मजय कुमार, प्रदीप कुमार, सिंहासन सिंह, चंदन कुमार, शोभा कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में वर्ष 2015-16 एवं वर्ष 2016-17 का पोषाक एवं छात्रवृति राशि नहीं बांटा गया है। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते हैं। बीईओ रामानुज सिंह ने कहा कि शुक्रवार को विद्यालय में जाकर स्वयं ग्रामीणों एवं बच्चों की शिकायतों की जांच करेंगे। स्कूल का ताला खुलवाया जाएगा।
