दो दिन पूर्व बेलवां पंचायत के परसन बिगहा में आग लग जाने के कारण राजू यादव, राम बचन यादव और बीरेंद्र यादव का घर जलकर राख हो गया था। राहत सामग्री देकर मदद करने के लिए आज युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने गाँव का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों के साथ वस्त्र भी दिए। साथ ही सरकारी सहायता जल्द से जल्द मुहैया कराने के लिए साथ देने की बात कही।
अरुण कुमार ने कहा कि हमलोग अपने पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव, तेजश्वी यादव एवं तेजप्रताप यादव के सिद्धांतों पर चलकर गरीब, अल्पसंख्यक और समाज के पिछले पंक्ति के लोगो की मदद करने को तत्पर रहते हैं। मौके पर राजद नगर अध्यछ मुन्ना अजीज, युवा राजद प्रखण्ड उपाध्यच्छ सह पंचायत समिति सदस्य रविंद्र यादव, पिंटू यादव, करण कुमार एवं सुजीत यादव मौजूद थे।