
दाऊदनगर प्रखंड के अग्नि ग्राम के रामनगर टोला में अग्निपीड़ितों तक राहत सामग्री पहुँचाई गई। राहत सामग्री राजद के आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चन्द्रा द्वारा उपलब्ध कराई गई जिसे अग्निपिडितों तक पहुँचाने के लिए राजद आपदा प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव एवं अग्नि ग्राम के पूर्व सरपंच शंकर यादव ने पहल की। राहत सामग्री के तौर पर अनाज, तिरपाल, दाल, तेल, मसाला, नमक समेत अन्य रोज़मर्रा की चीज़ें बाँटी गई।

राहत सामग्री प्राप्त होने पर अग्निपीड़ित राम बच्चन यादव ने कहा कि इस दुःखद और कठिन परिस्थिति में डॉक्टर प्रकाश चन्द्रा ने हमलोगों पर उपकार किया है। ईश्वर उन्हें गरीबों की सहायता करने के लिए और शक्ति प्रदान करें। वहीं राधेश्याम सिंह यादव ने कहा कि राजद पार्टी हर समय ज़रूरतमंदों की सेवा में लगी रहती है।
इस अवसर पर चिंटू मिश्रा, प्रभात रंजन यादव, प्रशांत मिश्रा, रजनीश यादव, आजाद आलम उपस्थित रहे।