जन अधिकार पार्टी एव जन अधिकार छात्र परिषद जाप के प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर को गिरफ्तारी के विरोध में कल नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाकर बिरोध एव रोड जाम करेगी। जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने कहा कि नीतीश सिर्फ दलालों का सुनते हैं। जाप के बिरोध झेलने से पहले ही श्याम सुंदर जी को नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कहा कि बिहार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। दबंग पूर्व विधायक के घर में बन्देया थाना चलने का विरोध किया तो जेल भेजा गया।गोह विधानसभा को लोग जानना चाहते हैं कि आखिर किस कानून के तहत लंबे समय से बंदया थाना जदयू के पूर्व विधायक रणविजय कुमार के निजी आवास सह गोशाला में चल रहा है? यह थाना सिर्फ जदयू नेता के इशारे पर काम करती है। आम लोगों की हिफाजत नहीं करती।और कई मुद्दों को लेकर कल होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा की थी
