संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में एक समारोह आयोजित कर दिल्ली पाॅलिटेक्निक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सिंदुआर गांव निवासी अंकित कुमार को निदेशक ओमप्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया। बताया गया कि इन्होंने दिल्ली पाॅलिटेक्निक परीक्षा में 7676 रैंक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। निदेशक ने कहा कि समय का सदुपयोग किया जाये तो जीवन में हमेशा सफलता अवश्य मिलती है। सफल छात्र को सम्मानित करते हुये उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आने वाली पीढी इस सफलता से प्रेरणा ले सकती है। अंकित कुमार ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षण संस्थान के साथ-साथ माता-पिता को दिया। उसने कहा कि उसकी इच्छा इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने की है।
