स्वच्छता के प्रति जागरूकता बेहद जरुरी

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व स्वच्छता के प्रति लगाव सभी को होना चाहिए। खुले में शौच करने व स्वच्छता को नजरअंदाज करने के कारण ही ए०इ०एस० व मच्छरजनित मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व मस्तिष्क ज्वर जैसी खतरनाक बीमारियां होती है। उक्त बातें पाथ के प्रखंड माॅनिटर अरविंद कुमार सिंहा ने ओबरा के आंगनबाडी केंद्र संख्या-164 पर आयोजित सामुदायिक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मस्तिष्क ज्वर को दिमागी बुखार के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर के काटने से होता है। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यदि यह बीमारी दस बच्चों को हो जाये तो तीन से चार बच्चों की मृत्यू हो जाती है जबकि तीन बच्चों को पैरालाईसिस मार देगा। मात्र तीन बच्चे ही बचकर घर आ पाएंगे। लोगों को खुले में शौच नहीं करना चाहिए। अपने-अपने घरों, नाली-नालियों व आसपास के इलाके की साफ-सफाई करनी चाहिए। इस मौके पर सहायिका चमेली कुंवर समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी। इससे पहले श्री सिंहा द्वारा दाउदनगर के कटरिया स्थित आंगनबाडी केंद्र संख्या-54 पर भी सेविका सुनीता देवी व सहायिका गंगोत्री देवी की उपस्थिति में सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.