आग के लपटों ने दो घरों को किया राख़

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

दाउदनगर प्रखंड के बेलवां पंचायत के परसन बिगहा गांव में आगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गये। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि आज मंगलवार की दोपहर में अचानक बच्चन यादव व दारोगा यादव के घर में आग लग गयी। घर में रखा बीस हजार रुपये नगद के अलावे अनाज, कपड़ा के अलावा जीवन-यापन करने सम्बंधित सारा समान जलकर नष्ट हो गया है। दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया है। बी०डी०ओ० अशोक प्रसाद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दे दिया गया है। राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ीत परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने पहुंचकर पीड़ीत परिवार से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.