संतोष अमन की रिपोर्ट:
शराब सेवन के आरोप में दाऊदनगर थाना के पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि लखन मोड के पास से सोमवार की देर रात में एक युवक को गिरफ़्तार किया गया। शक होने पर ब्रेथ ऐनलायज़र द्वारा जाँच की गई फिर चिकित्सिय जाँच में पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। गिरफ़्त में आया युवक नागेन्द्र शर्मा वार्ड संख्या-09 स्थित कुर्मी टोला मुहल्ले का निवासी बताया गया है।