ट्रक पलटने से आवागमन बाधित, ड्राइवर और खलासी ज़ख़्मी

संतोष अमन की रिपोर्ट:
भखरुआँ मोड़ के समीप दाऊदनगर-पटना रोड एनएच 138 (एनएच 98 पुराना नाम) पर कल देर रात एक ट्रक के उलटने का ख़बर प्रकाश में आया है। दो सप्ताह पहले भी उसी जगह पर एक ट्रक पलट गया था। ग़ौर करने वाली बात है कि पिछली बार ट्रक डिवाइडर के पश्च्मी दिशा यानी पेट्रोल पम्प की तरफ़ और इस बार पूर्वी दिशा में पलटा। ट्रक पलटने से सड़क की एक तरफ़ का आवागमन ठप्प पड़ गया साथ ही ट्रक चालक शंकर झा और सह चालक शहाबुद्दीन हक मामूली रूप से जख्मी हो गये। ट्रक माल लेकर पटना से उतर प्रदेश के किसी स्थान पर जा रहा था। 

रात के समय में डिवाइडर का पूरी तरह से दृश्यमय ना होना इस प्रकार की घटना का कारण हो सकता है। डिवाइडर को सूचक चिन्ह से लैश करना होगा ताकि रात के समय में भी ड्राइवर को डिवाइडर होने का अहसास हो सके।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.