जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए नाले का निर्माण 

तरार में अवस्थित एक मात्र खाल जिसमें तरार ग्राम पंचायत के लगभग सभी वार्डों के घरों से निकला हुआ पानी नाली एवं नाले के माध्यम से एकत्रित होता है। यह खाल लगातार मिट्टी एवं कचरा से भरता जा रहा है और अगर ध्यान ना दिया जाए तो जल्द ही इसका अस्तित्व ख़त्म हो जाएगा। परिणाम स्वरूप ग्रामीणों के घरों से निकल हुआ पानी सड़क और गलियों में फैल जाएगा। समय समय पर इस खाल की साफ़ सफ़ाई ज़रूरी है ताकि जल एकत्रित करने की क्षमता बरक़रार रहे। बरसात का मौसम आने को है और इसी के मद्देनज़र ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि के पहल से नाले का निर्माण करया जा रहा है। उम्मीद है कि इस से जल निकासी में सहूलत होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.