आज दिनांक 27 जून को दाऊदनगर स्थित आईबी में जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद चंद्रवंशी के प्रेस वार्ता के बाद युवा राजद के प्रदेश महासचिव कुणाल प्रताप ने एक बयान जारी कर कड़ी निंदा की है। श्री चंद्रवंशी के बयान का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि महगठबंधन अटूट है और इस प्रकार के ग़ैर ज़िम्मेदाराना व्यान से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे ही बकवास व्यान के कारण संघ के लोगों को गठबंधन पर निशाना साधने का मौक़ा मिल जाता है।
दलित प्रेम की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि जदयू को इतना प्रेम है तो माननिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि ओ किसी दलित को मुख्यमंत्री का भार सौंप दें। पिछले सत्र में जब कुछ दिनों के लिए एक दलित को मुख्यमंत्री बनाया गया था उसके कुछ दिनों के बाद से ही सत्ता से बेदख़ल करने के सारे हथकंडे अपनाना शुरूकर दिए थे।