दाऊदनगर स्थित आईबी में हुए प्रेस वार्ता के बाद युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जदयू के नेता प्रमोद चंद्रवंशी जो चुनाव में मुँह की खा चुके हैं अब वो निजी स्वार्थ के लिए महागठबंधन सरकार के मंत्रियों के ऊपर नासमझी वाला आरोप लगा रहे हैं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि महागठबंधन सरकार हमेशा दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक लोगों का हितैषी रहा है। राजद ने दलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बिना शर्त समर्थन किया था। राजद हमेशा दलित पिछड़े वर्ग की सामाजिक न्याय की लडाई लड़ा है और इसके लिए हमें किसी जनाधारहीन नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नही है। एक तरफ राजद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नितीश कुमार महागठबंधन के नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए है और उसके बाद चंद्रवंसी जी का यह बयान हास्यपद है।