
कासीफ

रोहित

कृष

राघव
मेडिकल सेवाओं के लिए शिक्षा का द्वार खोलने वाली नीट परीक्षा में विवेकानंद मिशन स्कूल के पांच बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। इन विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल के निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने कहा कि ये सभी छात्र बच्चो के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। नई पीढ़ी के निर्माण में योगदान करेंगे। विद्यालय प्रबन्धक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मेडिकल शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेषित करना स्कूल का मिशन है। प्रबंधक ने बताया कि शहर के कांदू राम की गड़ही निवासी राखी कुमारी व राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार ने 574 अंक लाकर ओबीसी कोटे में 5562 वां रैंक हासिल किया है। वह मानव स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान करना चाहता है। करसांव निवासी रेखा शर्मा व विमलेश शर्मा के पुत्र अमन कुमार, अकोढ़ी गोला निवासी किरण देवी व संजीव रंजन प्रसाद के पुत्र कृष कुमार, डेहरी निवासी लाडली मल्लिक व इकबाल करीम के पुत्र कासिफ करीम और राजपुर निवासी अर्चना देवी व हरिओम तिवारी के पुत्र राघव प्रकाश सफल रहे। कासिफ ने 461 वां रैंक हासिल कर दिल्ली एम्स में नामांकन का अपना दावा मजबूत किया है।