बिहार प्रमुख संघ के महासचिव सह औरंगाबाद जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष संजय मंडल ने सरकार द्वारा मनरेगा में पंचायत समिति को कार्य एजेंसी बनाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ग्रामीण विकास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री मंडल ने कहा कि यह अधिकार पंचायत समिति सदस्यों एवं प्रमुख संघ के संघर्ष का परिणाम है। प्रमुख संघ का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि 14वीं वित आयोग एवं पंचम वित आयोग में समान भागीदारी नहीं मिल जाती है। पंचायत समिति को पूर्व की तरह वितिया अधिकार मिलना चाहिए।