विभिन्न समुदाय के लोगों ने गले मिलकर दी बधाई

ईद के अवसर पर अलग-अलग समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पुराना शहर स्थित ईदगाह पर ओबरा विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह, ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह पहुंचे हुये थे और लोगों के गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे थे। जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी भी शहर के अलावे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को ईद की बधाई देते दिखे। इनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी, भिखारी सिंह, मो0 गुडडू समेत अन्य नेता मौजूद थे। राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा ने भी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को ईद की बधाई दी। इनके साथ पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह, समाजसेवी चिंटू मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं भाकपा माले के पूर्व विधायक राजाराम सिंह भी लोगों को ईद की मुबारकबाद देते देखे गये। वार्ड संख्या-14 स्थित गोला मुहल्ला में नौजवान कमेटी द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।

सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था

ईद को लेकर प्रशासन द्वारा सख्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था। एसडीओ राकेश कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद व थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, बीडीओ अशोक प्रसाद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते दिखे। सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.