ख़ुशीयों को आधी करती युवाओं के बाजु पर बंधी काली पट्टी

आयदिन देश के अलग अलग हिस्सों में भिंड़ द्वारा लोगों पर हमला करने के ख़िलाफ़ में उसका शांतिपूर्वक विरोध ज़ाहिर करने की ख़ातिर लोगों ने बाजु पर काली पट्टी बाँधकर ईद की नमाज़ अदा की। देश के कई हिस्सों से कालीपट्टी बाँध कर ईद की नमाज़ में शामिल होने की ख़बर आयी है। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चाएँ हो रही हैं।

दाऊदनगर में भी कई सामाजिक संगठनों ने शांतिपूर्ण तरीक़े से विरोध ज़ाहिर किया है। आज ईद के ख़ुशी के मौक़े पर दाऊदनगर के इंक़लाब युवा कमिटी के सदयों द्वारा काला पट्टी बाँध कर विरोध जताया गया। कमिटी के अध्यक्ष जहांगीर अख़्तर का कहना है कि यह विरोध बल्लभगढ के जुनैद, जम्मू कश्मीर के DSP अय्यूब पण्डित के लिये है, ये नजीब के लिये है, पहलू के लिये है, ये नईम के लिये है।


ओबरा में भी युवाओं ने नमाज़ के दौरान काली पाटी बाँध कर विरोध ज़ाहिर किया। यह विरोध भिंड़ की शक्ल में पनपती ख़ूनी साज़िश को करारा जवाब देने के लिए है। ग़लत अफ़वाह फैलाकर निर्दोष लोगों पर हमला कर मौत में तब्दील करना यह क़ानून के नज़रिए से अशोभनिय है। लोगों का मानना है कि भिंड़तंत्र के द्वारा लोगों को भयभीत करना बंद किया जाए। हम सब शांति के साथ विरोध जताकर सरकार का ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.