फिल्म निर्देशक धर्मवीर भारती को किया गया सम्मानित

दिनांक 25-06-17 दिन रविवार को शहीद प्रमोद सिंह पथ, महात्मा फुलेनगर, दाउदनगर  में स्थित स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के कार्यालय में निवर्तमान वार्ड पार्षद बसन्त कुमार की अध्यक्षता में एवं मंच के राष्ट्रीय संयोजक अनुज कुमार पांडेय के संचालन में मशहूर फिल्म निर्देशक धर्मवीर भारती के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम धर्मवीर भारती द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘अंजाम-ए-गुलिस्तां क्या होगा’ को  ‘चंडीगढ़ थिएटर फेस्टिवल-2017’ में मिले अपार सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

इस फेस्टिवल में केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के गृह सचिव ने इस नाटक को सम्मानित किया था।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दाउदनगर नगर पंचायत के निवर्तमान उप-मुख्य पार्षद कौशलेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना नौशाद,दाउदनगर डॉट इन के संस्थापक इरशाद आलम, सन्तोष कुमार सुमन, युवा समाजसेवी मुकेश मिश्रा,संकेत कुमार,सन्तोष अमन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि दाउदनगर में मृतप्राय हो गई कला को धर्मवीर भारती ने पुनः जीवित करने का काम किया है। मैं भारती जी को उनकी सफलता के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूँ एवं इस आयोजन के लिये स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।


बसन्त कुमार ने कहा कि धर्मवीर भारती  को स्वयं भारत के राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है इनको क्या सम्मानित किया जा सकता है? ये सादगी के मिसाल हैं ।मैं स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच और वार्ड-5 की समस्त जनता की ओर से इनकी सफलता पर ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। 

मुकेश मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए धर्मवीर भारती को दाउदनगर का गौरव बताया। मंच के संस्थापक संरक्षक अजय पांडेय ने बधाई देते हुए धर्मवीर भारती को इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार  जताया।

इरशाद आलम ने धर्मवीर भारती को एक अनुशासित निर्देशक और महान टीम लीडर बताया। सन्तोष अमन ने धर्मवीर भारती को बधाई देते हुए उन्हें अपना आदर्श एवं नए कलाकारों का मसीहा बताया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनुज कुमार पांडेय ने पूरे मंच की ओर से धर्मवीर भारती का अभिनन्दन किया एवं उनकी सफलता को पूरे शहर के लिए गौरव बताया। श्री पांडेय ने कहा कि अपने अदम्य साहस और परिश्रम के कारण श्री भारती जी ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंचो पर पुरस्कार प्राप्त कर दाउदनगर ही नहीं पूरे मगध और बिहार का नाम रौशन करने का कार्य किया है। मंच इनकी इस कर्मठता को बारम्बार नमन करता है।

कार्यक्रम को धर्मवीर भारती ने सम्बोधित करते हुए इस सम्मान को बहुत ही आत्मीय और अद्भुत कहा। उन्होंने मंच को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए मंच के सभी सदस्यों के प्रति आत्मीय आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने यह घोषणा किया कि आनेवाले समय में मंच के प्रेरणाश्रोत और समाज के आदर्श दिव्यांग एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉक्टर विकास मिश्रा पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाएँगे। एवं आनेवाले किसी भी प्रोजेक्ट में दाउदनगर के 50 प्रतिशत कलाकारों को मौका दिया जाएगा और जब कभी भी मंच को मेरी जरूरत होगी मैं अवश्य उपस्थित हो जाऊंगा।

मंच के द्वारा प्राप्त यह सम्मान मेरे लिए बहुत ही अद्भुत है।

इससे पहले सभी उपस्थित सम्मानित अतिथियों एवं मंच के सदस्यों के द्वारा धर्मवीर भारती को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने भारती जी को कला और विद्या की देवी सरस्वती की तस्वीर एवं मंच के प्रेरणा पुरुष कालजयी सन्यासी स्वामी विवेकानंद की तस्वीर एवं शॉल भेंट की।

अभय कुमार पांडेय,मनोज पाठक,खलील माली, मनोज सिंह, शिक्षक योगेंद्र प्रसाद अनिल, कुणाल किशोर, सुजीत, आकाश, आदर्श ,अभिषेक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की देख -रेख मंच के राहुल कुमार एवं विश्वजीत मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.