
जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव एवं छात्र जिला अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव एवं नगर अध्यक्ष भास्कर पाण्डे ने कहा कि मदनपुर एव
औरंगाबाद में फर्जी डॉक्टर आम गरीब मजदुर शोसित, पिड़ित किसान, छात्र, नवजवानों, वंचित तबके, लोगो को बिमारी के नाम पर जीना हराम कर दिया डॉक्टर कि मनमानी फिस
के चलते आज गरीबों मध्य परिवार को साधरण सर्दी खासी में फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक चलाने वालें लोग हजार दो हजार रुपए ले लेते हैं ऑपरेशन में 4 हजार से लेकर 80 हजार तक ले लेता है महिलाओं को प्रसव में 80 प्रतिसत को पेट फाड़ दिया जिनका प्रसव साधारण होता या बिना ऑपरेशन के हो जाता उन्हें भी दिग्भर्मित कर पैसे के चलते डॉक्टर ऑपरेशन कर देता है और ये लोग अल्ट्रासाउंड, खून जाँच, पेसाब जाँच, एक्स रे, और अन्य कई प्रकार के जाँच करवाती है और मनमानी पैसे वसूलती है जन अधिकार छात्र परिषद् यह चाहता है कि जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री इसका जल्द से जल्द फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक चलाने वालें पर फौरन जाँच कर इन पर सख्त कारवाई कर जन अधिकार छात्र परिषद् औरंगाबाद को जबाब दें
अन्यथा जन अधिकार छात्र परिषद् जिस तरीके से पिछले दिनों मदनपुर में फर्जी डॉक्टरों और झोलाछाप क्लिनिक चलाने वालें पर हमला बोली थी फिर जिले में लगातार इस पर बडे़ पैमाने पर उग्र महासंग्राम करती रहेगी जब तक इस पर जिलाधिकारी और प्रशासन ध्यान नहीं देतें आन्दोलन जारी रहेगा और आगे बहुत जल्द इस पर भुख हड़ताल कि जाएगी।