आज अभाविप ओबरा इकाई के नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व मे ओबरा प्रखंड से पोठ्का गाँव मे एक बैठक कर छात्रों कि समस्याओं का संग्रह किया गया और एक गाँव समिति का गठन कर अजित कुमार को इसका प्रमुख बनाया गया इस बारे मे जानकारी देते हुए नगर मंत्री ने बताया कि पोठका गावँ काफी पिछडा क्षेत्र है तथा यहाँ शिक्षा कि सुविधा नही के बराबर है तथा कैथी हाई स्कूल में बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः अभाविप इस समस्याओं का समाधान करेगी अभाविप कि इस पहल का गाँव के लोगों ने सराहना किया ।
इस अवसर पर रजनीश सोनू विक्रम पंकज राहुल अजित मोनू सोनू रंजन इत्यादि छात्र उपस्थित थे
