संतोष अमन की रिपोर्ट:
ओबरा प्रखंड के अतरौली की रहने वाली सोनम कुमारी को बीडीओ शैलेंद्र कुमार ने सम्मानित कर आगे की पढ़ाई के लिए सरकारी फ़ण्ड के सहयोग का वायदा भी किया है। अभाविप के पुष्कर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की पहल से सोनम को समानित किया गया। सोनम को बारहवीं के विज्ञान में 393 अंक प्राप्त कर ज़िला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सोनम से पिता एक साधारण मज़दूर है पर इन कठिनाईयों के बाद भी सोनम ने हार नहीं मानते हुए बेहतर परिणाम अर्जित किया है। वह आगे पढ़ना चाहती है। जब अभाविप कि टीम उसे सम्मानित करने पहुँची थी तो सोनम ने आगे पढ़ने कि इच्छा जाहिर कि थी। उसकी उस इक्षा को बीडीओ के समक्ष रखकर उनसे सहयोग की अपील की गई थी। शैलेंद्र कुमार द्वारा किए गए उस वादे के लिए अभावीप ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद अर्पितकिया है। इस अवसर पर शुभम, रजनिश, सोनू इत्यादि उपस्थित थे।