दसवां वार्षिक आम सभा का  किया गया आयोजन 


ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में दिनांक 24 6 2017 दिन शनिवार को महिलाओं की सहकारी संस्था संगम स्वयं सिद्ध महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा दसवां वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी सुषमा रानी गुप्ता जीविका BPM तथा समिति के अध्यक्ष संगीता देवी एवं मुख्य कार्यपालक अजय कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया समिति अपने कार्यों को बेहतर रूप से चलाते हुए महिलाओं को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक रुप से स्वावलंबी बनाते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर है समिति ओबरा प्रखंड में महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर तथा उन्हें समिति से जुड़कर सदस्य को लघु ऋण योजना तथा समूह से जुड़ी महिलाओं को बैंकों से जुड़कर ही उपलब्ध कराया जा रहा है समूह की महिलाएं छोटे-छोटे स्वरोजगार जैसे कि दूध उत्पादन महिला मुर्गी पालन बकरी पालन ग्रामीण दुकान इत्यादि कार्यों को करते विकास कर रही हैं एवं आत्मनिर्भर हो रही है जिसमें 107 स्वयं सहायता समूह को लघु ऋण के रूप में 20 लाख 65हजार दिया गया तथा बैंक से समूहों को वित्त पोषण के रूप में प्रति समूह 150000 रुपए 103 समूहों को दिया गया  सामाजिक कार्य किया जा रहा है इस मौके पर समिति के निदेशक अंजू देवी लक्ष्मी देवी सुनीता देवी सरस्वती देवी मीना देवी चिंता देवी रेखा देवी लीलावती देवी विवेकानंद कुमार बालकिशोर राम महामाया सिंह अजय कुमार सिंह गोपाल राम रंजू देवी आकाश कुमार सोनी एवं समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.