
अँछा गाँव के चौधरी मुहल्ले में दो दिन पहले आग लग जाने से कुछ घर जल कर राख हो गए थे। रोज़मर्रा के सामान के साथ साथ बकरियाँ भी जल गई थी। पीड़ितों को राहत पहुँचाने के ख़याल से दिनांक 24 जून को राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश चन्द्रा द्वारा राहत समग्रियाँ उपलब्ध कराई गईं जिसका वितरण राजद आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव द्वारा की गई।
अग्निपीड़ितों में शंकर चौधरी, बजरंगी चौधरी, शिवकुमार चौधरी एवं सिदास चौधरी शामिल हैं। सहायता के तौर पर चावल, दाल, त्रिपाल, कपड़ा, नमक-मसाला तेल आदि का वितरण किया गया। राहत सामग्री मिलने पर अग्निपीड़ितों ने डॉक्टर प्रकाश चन्द्रा का आभार प्रकट करते हुए उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया। राहत सामग्री लेकर चिंटू मिश्रा, अजय पांडेय, रजनीश यादव, बारूण खैरा के राकेश यादव, बिजेंद्र चौधरी, आजाद आलम, प्रकाश चन्द्र मिश्रा, सनोज यादव, लवकेश कुमार, विश्वकर्मा यादव, मनोज चौधरी, संजय कुमार इत्यादि अँछा गाँव पहुँचे।