जहांगीर अख़्तर की रिपोर्ट:
दो दिन पूर्व अँछा गाँव के चौधरी मुहल्ला में अगलगी से काफ़ी नुक़सान होने की ख़बर आयी थी। इस ख़बर पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को पीड़ितों के बीच सुधाकर मिश्रा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कपड़ा, बर्तन एवम् अन्य सामग्री राहत कार्य के मद्देनज़र दिया गया। इस दौरान पीड़ित शंकर चौधरी, बजरंगी चौधरी, शिवकुमार चौधरी के परिवारों को मदद पहुंचाई गई।
इस संस्था की स्थापना का मक़सद लोगों के हित में काम करना एवं ज़रूरतमंदों की ख़िदमत करना है। संस्था के कोषाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि आगे भी संस्था ऐसे मौक़े पर मदद करेगी। इस पुनीत कार्य मे प्रशांत प्रमोरकर मिश्रा, अविनाश रंजन उर्फ सुगंध तिवारी, मो.आजाद, सनोज यादव, रजनीश यादव, अजय पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।