संतोष अमन की रिपोर्ट:
मैट्रिक की परीक्षा में बालिका इंटर स्कूल दाउदनगर की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि दाउदनगर में छात्राओं के लिये मात्र एक बालिका इंटर स्कूल है। सबसे बड़ी बात यह रही कि इसी विद्यालय की छात्रा अलका कुमारी ने 441 अंक लाकर औरंगाबाद जिला स्तर पर टाॅपर सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि इस विद्यालय से 1145 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुई थी। इनमें 845 रेगुलर एवं 281 पिछले वर्ष फेल करने वाली छात्राएं शामिल थी। इनमें से 485 ने सफलता हासिल की है। 156 छात्राएं प्रथम श्रेणी में, 249 द्वितीय श्रेणी में व 80 तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुई हैं। विद्यालय में 25 शिक्षक पदस्थापित हैं। हालांकि हिन्दी व संस्कृत जैसे महत्वपूर्ण विषयों में मात्र एक-एक शिक्षक ही पदस्थापित हैं।