
पुलिया निर्माण करवाते जफरूल हसन अंसारी
संतोष अमन की रिपोर्ट:
शहर के वार्ड संख्या-08 में नागरिकों की समस्या को देखते हुये वार्ड पार्षद रहे हसीना खातुन ने व्यक्तिगत तौर पर पुलिया का निर्माण कराया है। उनके प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारी ने बताया कि हरिनाथ चौधरी और अशरफ अंसारी के घर के पास नाली पर पुलिया नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। बरसात होने पर आवागमन करने पर कठिनाई होती थी। आम जनता की कठिनाई को देखते हुये उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर पुलिया का निर्माण करवाया है।