
प्रशिक्षण में शामिल राजमिस्त्री
संतोष अमन की रिपोर्ट:
लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय मनरेगा कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर दाउदनगर प्रखंड के राजमिस्त्रीयों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुये डीआरडीए औरंगाबाद के डायरेक्टर शिव कुमार शैव एवं मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उन्हें शौचालय निर्माण के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान दो गढढो वाला जालीदार शौचालय निर्माण के बारे में भी बताया गया। बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कम खर्च में बढ़िया शौचालय का निर्माण के संबंध में बताना है। कहा गया कि सरकार घरों में शौचालय बनवाने के लिये 12 हजार रूपया अनुदान के रूप में देती है। हर शौचालयविहिन घरों में शौचालय का निर्माण होना चाहिए।