पोर्टल की तरफ से राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती आप सबको मुबारक

संपूर्ण देशवासियों को आज का गौरवपूर्ण दिन मुबारक हो। हमें गर्व है कि हम हिंदुस्तानी हैं जहाँ महात्मा गांधी जैसे Global Citizenship से बुलाये जाने वाले शख्शियत का जन्म हुआ था। 

बापू को याद करते हुए कुछ पंक्तियां:

बापू तेरे देश में, नेता-गण के भेष में
लूट रहे हैं मिलजुल कर, चेक में कुछ कैश में।

सत्ता की लालच हैं रखते, बात बात पे यूँ ही लड़ते
जाने आगे क्या होगा,रहते हैं सब तैश में।

सीना कितना चौड़ा है, लोगों को बतलाते फिरते
लेकर धर्म की बातों को, जी रहें सब द्वेश में।

नाम तेरा ले ले कर, हमसे झूठे वादे करते
हद हुई जब अन्ना भी, निकले थे तेरे भेष में।

बापू तेरे देश में, नेता-गण के भेष में
लूट रहे हैं मिलजुल कर, चेक में कुछ कैश में।

One comment on “पोर्टल की तरफ से राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती आप सबको मुबारक
  1. Shahid says:

    You r gre8… 💐

Leave a Reply to Shahid Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.