मुहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक पहला महीना होता है और इस मौक़े मुस्लिम भाई नए साल की मुबारकबाद पेश करते हैं। मुहर्रम के एक तारीख से लेकर दस तारीख तक तमाम चौक पे शाम के वक़्त चराग़ जलाते हैं। सात तारीख से लेकर दस तारीख तक तमाम चौक के सदस्य अपने ख़लीफ़ा के साथ चलकर अखाडा निकलते हैं जिसमे विभिन्न प्रकार के कला का प्रदर्शन किया जाता है।
अंजान शहीद से रेहान इमाम ने दाउदनगर के मुख्य मुहर्रम चौक के नाम दिए हैं जो इस प्रकार है:
1.अंजान शहीद चौक
2. इब्राहिम शहीद चौक
3. छोटी मस्जिद चौक
4. नलबन टोला चौक
5. शाह चौक
6. बड़ी मस्जिद चौक
7. बारहदरी चौक
8. क़ादरी स्कूल चौक
9. गोला मुहल्ला चौक संख्या 1
10. गोल मुहल्ला चौक संख्या 2
11. चूड़ी बाजार चौक
12. अफीम कोठी चौक
13. बम रोड चौक
14. पिराही बाग चौक
15. सब्ज़ी बाजार चौक
16. नवाब साहब चौक
17. मुकेरी मुहल्ला चौक
18. रंगरेज़ मुहल्ला चौक
19. कचहरी मोड़ चौक
20. छत्तर दरवाजा चौक
