दाउदनगर से संतोष अमन की रिपोर्ट:
आज महात्मा गांधी और शाष्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर दाउदनगर स्थित साइंस कोचिंग ने अपना द्वितीय वर्षगांठ मनाया। आज इस मौके पर दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चिंटू मिश्रा, उपेंद्र कश्यप तथा संस्था के निदेशक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।
अनुमंडल पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए संस्था की पुरानी उपलब्धियों की सराहना की तथा आने वाले समय के लिए शुभकामनायें भी दी। पिछले वर्ष 8 छात्रों ने आई टी आई प्रतियोगिता में सफलता अर्जित की थी। राकेश कुमार ने आई टी आई से आगे निकल कर आई आई टी की प्रतियोगिता में सफलता के लिये शिक्षकों तथा छात्रों अधिक परिश्रम करने की सलाह दी। छात्र को अपने अनुसार क्षेत्र चुनने पर भी जोर दिया और कहा कि छात्र जो चाहें वही पढ़ें मगर अपने लक्ष्य का निर्धारण करें ताकि उन्हें सफलता के लिए बुनियादी तौर पर तैयार हो पाएं।

