
अपना शहर दाऊदनगर ऐतिहासिक शहर है जिसपर हम सब को गर्व है। उसी ऐतिहासिक पल की याद दिलाता दाऊद खान का क़िला कई वर्षों से लगातार अतिक्रमण एवं अव्यवस्था की चपेट में फँसता जा रहा था। नगरवासियों की एक इक्षा हुआ करती थी कि क़िला में एक सुंदर पार्क का निर्माण किया जाए। कई बार आवाज़ उठाई गई तो हल्का फुल्का असर भी दिखने को मिला था। कुछ वर्ष पहले अधूरा ही सही पर चाहरदीवारी का निर्माण हुआ था साथ में साफ़ सफ़ाई भी।
दाऊदनगर.इन पोर्टल के माध्यम से भी इस पर लगातार बातचीत होती रही है। “जनता की आवाज़” के तहत प्रकाशित एक लेख में दाऊदनगर निवासी अब्दुल ग़फ़्फ़ार आज़ाद ने क़िला में पार्क बनवाने की अपील की थी। इसके अलावा अनगिनत लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी पार्क की माँग को मज़बूत किया था।
जानकारी के मुताबिक़ सरकार द्वारा दाऊदनागर के उस ऐतिहासिक क़िला के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से शुरूवाती जानकारी आप के साथ साझा किया जा रहा है और जल्द ही आप तक पूरी जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Good job aur aapko bahut bahut shukriya aap sabo ki mehnat ka natija hai