29मई को प्रशिक्षण शिविर ऐतिहासिक होगा,राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे जदयू कार्यकर्ता
औरंगाबाद जिला मुख्यालय में आयोजित 29 मई को जदयू कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर ऐतिहासिक होगा। जिसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा0 रामचंद्र प्रसाद सिंह करेंगे। उनके स्वागत में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा कि वे राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक किस प्रकार पहुंचाएंगे। उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने सिंचाई विभाग के आईबी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरे देश का माॅडल बन गया है। केंद्र सरकार लगातार बिहार की उपेक्षा कर रही है। केंद्र सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति से निपटने के उपाय कार्यकर्ताओं को बताये जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष पैकेज का घोषणा जुमलाबाजी साबित हुआ। कार्यकर्ताओं को यह बताया जाएगा कि केंद्र सरकार की विफलताओं एवं राज्य सरकार की सफलताओं को आम जनता तक किस तरीके से पहुंचाना है। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह चंद्रवंशी, जदयू नेता विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह, सचिव रविरंजन कुमार भी मौजूद रहे।
