4 रूपया 38 पैसा प्रति किलो की दर से बीज किसानों को कराया जा रहा है उपलब्ध 

प्रखंड कृषि कार्यालय इ-किसान भवन में अनुदानित दर पर किसानों के बीच ढैंचा का बीज वितरण किया जा रहा है। 90 प्रतिशत अनुदान के साथ 4 रूपया 38 पैसा प्रति किलो की दर से यह बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने किसानों के बीच ढैंचा बीज का वितरण किया। उन्होंने बताया कि इस प्रखंड में 30 क्विंटल ढैंचा बीज वितरण करने का लक्ष्य है और अब तक 4 क्विंटल वितरित हो चुका है। प्रति किसान कम से कम 4 किलो एवं अधिकतम 20 किलो बीज देना है। जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय द्वारा चयनित नेशनल बीज भंडार रफीगंज के प्रतिनिधि द्वारा प्रखंड इ-किसान भवन में बीज दिया जा रहा है। इसका लाभ बताते हुये उन्होंने कहा कि ढैंचा बीज का इस्तेमाल रासायनिक खाद के जगह पर होगा। इससे खेत की उर्वरक क्षमता में वृद्धि होगी। इससे नाईट्रोजन की मात्रा बरकरार रहती है। इस मौके पर किसान सलाहकार संजीत कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.